राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का विकास और शिक्षकों की भर्ती हमारी प्राथमिकता - CM गहलोत

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान (CM Gehlot Meeting in Jaipur) सीएम गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का विकास और शिक्षकों की भर्ती हमारी प्राथमिकता है. राज्य सरकार प्रदेश में स्कूल शिक्षा को प्रभावी और उत्कृष्ट बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. गहलोत ने और क्या कहा यहां पढ़िए...

CM Gehlot During Meeting
बैठक करते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : May 18, 2022, 3:25 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का ढांचागत विकास और शिक्षकों की भर्ती राज्य सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार प्रदेश में स्कूल शिक्षा को प्रभावी और उत्कृष्ट बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. वैश्वीकरण के दौर में प्रदेश के विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अब तक 749 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्थापित किए गए हैं.

एक करोड़ का लक्ष्य : मुख्यमंत्री गहलोत ने जानकारी दी कि वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अंतर्गत भी राज्य के गांवों और शहरों में कुल 2 हजार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Development of Mahatma Gandhi English Medium Schools) स्थापित किए जा रहे हैं. प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन अब तक का उच्चतम 98.5 लाख से अधिक हो गया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आगामी सत्र हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रवेशोत्सव आयोजित कर नामांकन को 1 करोड़ से अधिक पहुंचाया जाए. शिक्षा विभाग स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करें.

अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का कैडर : बैठक में बताया गया कि राज्य के सभी जिलों में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाऐं संचालित की जा रही है और नए खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 1000 पूर्व प्राथमिक बाल-वाटिकाएं संचालित करने की स्वीकृति जारी कर दी गई है. गहलोत ने कहा कि इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का कैडर बनाने और 10000 अंग्रेजी माध्यम के अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का पूरा लाभ मिल सके. बैठक में सामने आया कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत मॉनिटरिंग तंत्र स्थापित किया जाएगा. इस कार्य के लिए प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर में एवं 9 शैक्षिक संभागों में शीघ्र ही अलग से प्रकोष्ठ स्थापित किए जाएंगे.

पढ़ें :आयातित कोयले की खरीद के दबाव से राजस्थान पर 1736 करोड़ का भार आएगा: CM गहलोत

3832 माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत : बैठक में बताया गया कि कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच (English Medium Schools in Rajasthan) दूर-दराज में गांव ढाणी तक बनाने के लिए बजट 2022-23 में की गई घोषणा के तुरंत बाद ही राज्य में बिना किसी भेदभाव के सभी 3832 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया. जिनमें 397 बालिका माध्यमिक विद्यालय भी शामिल हैं और 115 बालिका प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है.

खेलकूद को मिला प्रोत्साहन : बैठक में बताया गया कि खेलकूद को प्रोत्साहन देने की दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके लिए 254 विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा को कक्षा 11वीं एवं 12वीं में वैकल्पिक विषय के रूप में संचालित करने की स्वीकृति इसी सत्र से प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने शारीरिक शिक्षकों के नवसृजित 5546 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है. दिसंबर, 2018 से अब तक विभाग में 64,706 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं और 24,966 पदोन्नतियां की गई हैं. इन नियुक्तियों के अलावा शिक्षा विभाग ने विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के 94,845 पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं. प्रारंभिक शिक्षा के अन्तर्गत 15500 पदों हेतु जिला परिषदों की ओर से 25 मई, 2022 तक नियुक्ति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details