जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त किया है. साथ ही मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों के कलक्टर्स को पत्र लिखकर फसल खराबे की गिरदावरी अतिशीघ्र करवाई जाए ताकि ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को समय पर मुआवजा दिया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से जयपुर, अलवर, भरतपुर और दौसा सहित कुछ जिलों में किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है. उन्होंने ओलावृष्टि पीड़ित किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी प्रभावित जिलों में तुरन्त गिरदावरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.