जयपुर.सीएम गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्यों की मौजूदा आर्थिक स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है तो कल की घोषणाओं से कोई काम नहीं चलने वाला. केंद्र सरकार ने राज्यों को भी वित्तीय तौर पर कमजोर किया है.
सीएम गहलोत का कहना है कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. अधिकांश उद्योगपतियों में डर है कि उन्हें कहीं राष्ट्र विरोधी ना बता दिया जाए. केंद्र की ताजा घोषणाओं से देश की अर्थव्यवस्था नहीं आएगी. सीएम ने कहा कि ये घोषणाएं केंद्र सरकार ने केवल फेस सेविंग के लिए कि हैं. उनका मानना है कि अगर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है तो कल की घोषणाओं से काम नहीं चलेगा. सरकार को सेक्टर को आर्थिक मंदी से उबारने की योजना बनानी चाहिए.