राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए सभी सेक्टरों को फायदा पहुंचाना : सीएम गहलोत - government new finance policy

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों की मौजूदा आर्थिक स्थिति को कमजोर किया है. उन्होंने केंद्र की अर्थव्यस्था को सुधारने के तात्कालिक प्रयास को महज फेस सेविंग बताया है.

cm-gahlot-on modi, jaipur news, जयपुर खबर

By

Published : Aug 24, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 2:51 PM IST

जयपुर.सीएम गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्यों की मौजूदा आर्थिक स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है तो कल की घोषणाओं से कोई काम नहीं चलने वाला. केंद्र सरकार ने राज्यों को भी वित्तीय तौर पर कमजोर किया है.

केंद्र सरकार ने राज्यों की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया

सीएम गहलोत का कहना है कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. अधिकांश उद्योगपतियों में डर है कि उन्हें कहीं राष्ट्र विरोधी ना बता दिया जाए. केंद्र की ताजा घोषणाओं से देश की अर्थव्यवस्था नहीं आएगी. सीएम ने कहा कि ये घोषणाएं केंद्र सरकार ने केवल फेस सेविंग के लिए कि हैं. उनका मानना है कि अगर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है तो कल की घोषणाओं से काम नहीं चलेगा. सरकार को सेक्टर को आर्थिक मंदी से उबारने की योजना बनानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच इन एक्शन, लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई कर पकड़ा नशे का जखीरा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी उनकी जनता उम्मीद करती है कि वह कुछ करें लेकिन केंद्र सरकार ने राज्यों को भी वित्तीय तौर पर कमजोर किया है. जिसके चलते राज्य सरकारें भी कुछ नहीं कर पा रही है.

Last Updated : Aug 24, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details