राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने Tweet कर दिया जागरूकता का संदेश, जानें क्या कहा

प्रदेश में चल रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सीएम अशोक गहलोत ने मास्क पहनकर ट्वीटर पर एक सेल्फी पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
सीएम गहलोत ने दिया जागरूकता का संदेश

By

Published : Jun 25, 2020, 6:02 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए 10 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्क पहनकर अपनी सेल्फी ट्वीटर पर पोस्ट की. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने सेल्फी के जरिए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया.

सीएम गहलोत ने दिया जागरूकता का संदेश

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार 10 दिन तक लोगों को जागरूकता अभियान के जरिए जागरूक करेगी. इसके तहत शहर, जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव, ढाणी तक लोगों को जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया. सीएम ने मास्क पहनकर अपनी सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट किया. साथ ही सीएम ने कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि हम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 10 दिनों का विशेष जांच अभियान चला रहे हैं. इसके तहत लोगों को मास्क पहने और कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें. साथ ही कहा कि बार-बार साबुन से हाथ धोते हुए की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करें. ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके.

दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री ने मंत्री, विधायक, पंचायत समिति सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाज के सभी लोगों को कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने की अपील की थी. सीएम ने कहा था कि इस कोरोना संक्रमण के बचाव के उपायों को लेकर जागरूकता अभियान के जरिए जागरूकता बढ़ाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details