राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबार्ड के सेमिनार में सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर तीखा हमला - NABARD Seminar in Secretariat

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण विकास और कृषि विकास के लिए नाबार्ड की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक हालात खराब हो तो नाबार्ड की भूमिका बढ़ जाती है. नाबार्ड ने हमेशा किसान और कृषि के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं.

jaipur latest news, जयपुर न्यूज, CM Ashok Gahlot,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नाबार्ड की सेमिनार, NABARD seminar, केंद्र पर हमला,
नाबार्ड के सेमिनार में सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Jan 22, 2020, 4:00 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत बुधवार को सचिवालय में नाबार्ड सेमिनार में पहुंचे. सेमिनार के बाद सीएम गहलोत ने नाबार्ड की भूमिका को बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है केंद्र को चाहिए कि आर्थिक और विशेष नीति बनाकर काम करें. जिससे देश की बिगड़ी हुई आर्थिक व्यवस्था सुधर सके.

सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

सीएम का पीएम पर आरोप

सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के तहत राज्यों को मिलने वाला पैसा भी नहीं दे रही है. प्रदेश के 10 से 11 सो करोड़ रुपए अभी केंद्र सरकार ने रोक रखें हैं, ऐसी स्थिति में राज्यों के विकास के कामकाज को गति नहीं मिल पा रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र ने राज्यों को देने वाले बजट को में भी कटौती कर दी है.

हाईटेक कृषि की थीम तैयार

दरअसल, नाबार्ड की ओर से आयोजित सेमिनार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में नाबार्ड की ओर से 2.12 लाख करोड़ की ऋण संभावनाओं का आकलन किया गया, जो वर्ष 2019 की वार्षिक ऋण योजना की कुल निर्धारित लक्ष्य से 9 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाईटेक कृषि की थीम पर तैयार किए गए स्टेट फोकस पेपर 2020- 21 को भी जारी किया.

यह भी पढे़ं : जयपुर : भर्तियों को लेकर सीएम गहलोत हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक

सेमिनार में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता , अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, नाबार्ड के सीजीएम सुरेश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details