जयपुर.कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चों की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरी बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से हुई है. मैने उन्हें राजस्थान आने को कहा है. साथ ही यह भी बोला है कि आप कोटा आएंगे तो स्थिति समझ जाएंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें तो जो शिशु मृत्यु दर है उसमें अब कमी आई है. हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि शिशु और मातृ मृत्यु दर को निम्न स्तर पर लेकर आएं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जो बच्चों के आईसीयू बने हैं, वे हमारी पिछले कार्यकाल में बनाए गए थे और जो जरूरी उपकरण थे, उन्हें अस्पताल में मंगवाया गया, ताकि शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके.
सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जब प्रदेश में सरकार बदली तो सरकारी अस्पतालों के हालात सुधारे नहीं गए. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 4 से 5 सालों में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और हमारे कार्यकाल में भी यह आंकड़ा काफी नीचे पहुंचा है. लेकिन बावजूद इसके हमने किसी तरह की राजनीति नहीं की.
पढ़ें- कोटा: बच्चों की मौत पर सियासी पारा गर्म , एक दूसरे के सिर फोडा ठीकरा
सीएम गहलोत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो माहौल देश में बना, उसे डायवर्ट करने के लिए अब बच्चों की मौत पर राजनीति की जा रही है. दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं के इशारों पर यह सब किया जा रहा है.