राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा मामले पर गहलोत का बयान, कहा- 6 साल में बच्चों की मौत का आंकड़ा सबसे कम, CAA से ध्यान भटकाने के लिए हो रही राजनीति - जयपुर न्यूज

कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से बात करके उन्हें राजस्थान आने का न्यौता दिया है. वे कोटा आएंगे तो स्थिति समझ जाएंगे.

CM Gehlot on Kota Case, जयपुर न्यूज
कोटा में बच्चों की मौत के मामले में सीएम अशोक गहलोत का बयान

By

Published : Jan 2, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर.कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चों की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरी बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से हुई है. मैने उन्हें राजस्थान आने को कहा है. साथ ही यह भी बोला है कि आप कोटा आएंगे तो स्थिति समझ जाएंगे.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें तो जो शिशु मृत्यु दर है उसमें अब कमी आई है. हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि शिशु और मातृ मृत्यु दर को निम्न स्तर पर लेकर आएं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जो बच्चों के आईसीयू बने हैं, वे हमारी पिछले कार्यकाल में बनाए गए थे और जो जरूरी उपकरण थे, उन्हें अस्पताल में मंगवाया गया, ताकि शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके.

कोटा में बच्चों की मौत के मामले में सीएम अशोक गहलोत का बयान

सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जब प्रदेश में सरकार बदली तो सरकारी अस्पतालों के हालात सुधारे नहीं गए. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 4 से 5 सालों में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और हमारे कार्यकाल में भी यह आंकड़ा काफी नीचे पहुंचा है. लेकिन बावजूद इसके हमने किसी तरह की राजनीति नहीं की.

पढ़ें- कोटा: बच्चों की मौत पर सियासी पारा गर्म , एक दूसरे के सिर फोडा ठीकरा

सीएम गहलोत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो माहौल देश में बना, उसे डायवर्ट करने के लिए अब बच्चों की मौत पर राजनीति की जा रही है. दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं के इशारों पर यह सब किया जा रहा है.

वहीं मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. जिसे लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वे उसी क्षेत्र के निवासी हैं. ऐसे में सही बात केंद्र तक पहुंचाएं. सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि इस घटना की समानता गोरखपुर की घटना से करना गलत है. क्योंकि वहां पर हालात अलग थे. कोटा के अंदर जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें से 6 बच्चे प्रदेश के बाहर से आए थे.

पिछली सरकार ने ऊंट के इंजेक्शन मनुष्य को लगाए

सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना लगाते हुए कहा कि जो लोग आज बच्चों की मौत पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें जानवर और मनुष्य की दवाइयों की भी समझ नहीं थी, ऐसे में उन्होंने ऊंट के लगने वाले इंजेक्शन मनुष्य के लगवा दिए थे.

प्रियंका गांधी का भगवे पर बयान गेम चेंजर

प्रियंका गांधी द्वारा भगवा को लेकर दिए गए बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा दिया गया है यह बयान गेमचेंजर साबित होगा. क्योंकि उन्होंने वह बात बोली है, जो देशवासी सुनना चाहते थे. ऐसे में भगवा को लेकर जो बयान यूपी के मुख्यमंत्री ने दिया है, वह उन्हें शोभा नहीं देता.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details