राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की शिक्षकों से अपील, कहा- समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा, चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों का कराएं पंजीकरण - CM Ashok Gahlot

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं सभी शिक्षकगणों से निवेदन करता हूं कि अपने पड़ोस, गांव और परिचित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूक करें. कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश समयपूर्व दिया गया है. अधिकांश शिक्षक अपने घरों पर हैं. शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. इस आपदा के समय उनकी सामाजिक जिम्मेदारी अतिरिक्त बढ़ जाती है.

सीएम गहलोत की शिक्षकों से अपील, Rajasthan Politics
सीएम गहलोत की शिक्षकों से अपील

By

Published : Apr 24, 2021, 12:53 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षकों से अपील की है कि सभी शिक्षकगण समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाने का कार्य करें. 30 अप्रैल तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को 1 मई से 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा, जिसमें कोविड का इलाज भी शामिल है.

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं सभी शिक्षकगणों से निवेदन करता हूं कि अपने पड़ोस, गांव और परिचित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूक करें. कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश समयपूर्व दिया गया है. अधिकांश शिक्षक अपने घरों पर हैं. शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. इस आपदा के समय उनकी सामाजिक जिम्मेदारी अतिरिक्त बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़ों की वजह से सरकार ने लगातार कर्फ्यू में सख्ती बढ़ा दी है. अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानों, बाजारों सहित सभी गतिविधियों को बंद कर दिया है. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान भी बंद हैं. इसी बीच सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश भी समय पूर्व दे दिया है. सभी सरकारी स्कूलों के टीचर अब घरों पर ही रहेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों पर विश्वास जताते हुए उनसे कहा कि सरकार ने जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू किया है उसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. सरकार की इस योजना के तहत 1 मई के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लाभार्थियों को ₹5 लाख तक का कैशलेस उपचार मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में

सरकार की मंशा है कि शिक्षक जो कि समाज का एक अभिन्न अंग है और मेन टू मेन से जुड़ाव रखते हैं, ऐसे में वह इस सरकार की योजना को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ लोगों को दिलाने की अपील की है.

जयपुर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने सभी पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पंडित नेहरू ने नागौर से पंचायतीराज की नींव रखी थी. महात्मा गांधी के स्वराज के सपने को पूरा करने में यह अहम कदम था, बाद में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती
राज को सशक्त किया, पंचायती राज लोकतंत्र की नींव है. पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की जरूरत है, ताकि जमीन से जुड़े लोग सशक्त हों और लोकतंत्र लोगों के दरवाजे तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details