राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur News: सीएम गहलोत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र, इन सड़कों को लेकर रखी बात - ETV bharat rajasthan news

सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर पनियाला मोड़ से दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को भरतपुर तक विस्तारित करने की मांग (demand for road extension) की है.

CM Ashok Gehlot wrote a letter to the Union Road Transport Minister
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Apr 26, 2022, 11:10 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखा है. सीएम गहलोत ने पनियाला मोड़ से दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को भरतपुर तक विस्तारित करने की मांग (demand for road extension) की है. साथ ही अलवर-भरतपुर सड़क (97 किमी.) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन सड़क में क्रमोन्नत करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृत करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया कि राजस्थान में अलवर जिला प्रमुख औद्योगिक और पर्यटन स्थल है. साथ ही भरतपुर में भी विश्व प्रसिद्ध घना पक्षी अभयारण्य है. भरतपुर के नजदीक आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन आदि स्थल हैं. इन स्थानों पर प्रतिदिन हजारों पर्यटक पंजाब, हरियाणा एवं अन्य राज्यों से आते हैं. गहलोत ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान में दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तथा नवनिर्मित अम्बाला-नारनौल-पनियाला मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग को पनियाला मोड़-अलवर-बड़ौदामेव के माध्यम से एनएचएआई की ओर से जोड़ा जा रहा है. यह राजमार्ग दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर स्थित शीतल ग्राम अलवर-भरतपुर सड़क के नजदीक जुड़ेगा. जो अलवर से 15 किमी तथा भरतपुर से 90 किमी की दूरी पर है.

पढ़े:सीएम अशोक गहलोत ने आरयूआईडीपी के कार्यों की समीक्षा, प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होःमुख्यमंत्री ने पत्र में बताया कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे और अंबाला-नारनौल-पनियाला एक्सप्रेस-वे से भविष्य में आने वाले यातायात को भरतपुर, आगरा एवं मथुरा जाने के लिए एक सुगम एवं सुलभ मार्ग की आवश्यकता होगी. इस कारण पनियाला मोड़ से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को भरतपुर तक विस्तारित करने एवं अलवर-भरतपुर सड़क (97 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन में क्रमोन्नत करना आवश्यक है. इससे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन में बढ़ोतरी के साथ ही आमजन को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details