राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Ashok Gehlot ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं, जनता से की ये अपील - Jaipur hindi news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 13 जनवरी लोहड़ी और 14 जनवरी मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की है. इसके साथ ही प्रदेशवासियों से सुरक्षित पतंग बाजी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की अपील भी की.

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

By

Published : Jan 12, 2022, 8:51 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 13 जनवरी लोहड़ी और 14 जनवरी मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की है. इसके साथ ही प्रदेशवासियों से सुरक्षित पतंग बाजी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की अपील भी की.

पढ़ें- Special : फरवरी में नहीं होगा JEE Mains 2022, अटेंप्ट और एडवांस की पात्रता को लेकर लाखों स्टूडेंट्स चिंतित

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मकर संक्रांति का पर्व देश के विभिन्न भागों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. सूर्यदेव की उपासना का यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. मकर संक्रांति दान-पुण्य के महत्व को समझने और असहाय व्यक्तियों की मदद करने की प्रेरणा देता है. साथ ही लोहड़ी का पर्व हमारे जीवन में उल्लास, उमंग और आशा का संचार करता है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षित तरीके से पतंगबाजी करें, ताकि किसी व्यक्ति या पक्षी के जीवन को क्षति न पहुंचे. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाएं. दरअसल, प्रदेश में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details