जयपुर. ईद-उल-अजहा (Eid ul azha) यानी बकरीद (Bakrid) आज देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सहित प्रदेश के कई राजनीतिक हस्तियों ने मुस्लिम भाइयों को ईद (Eid) की मुबारकबाद दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद, यह त्यौहार हमें नेक नीयत के साथ समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है. इस मौके पर देश प्रदेश के मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद.
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों से अपील है कि कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखें और कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ईद मनाएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पूर्व भी सभी धर्मावलंबियों से अपील कर चुके कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है.