राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना का कहर, शाम 7:30 बजे कोविड रिव्यू मीटिंग लेंगे CM गहलोत

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार शाम 7:30 बजे कोरोना समीक्षा बैठक लेंगे. इस दौरान कोविड प्रबंधन के लिए जरूरी स्वीकृतियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Covid Review Meeting,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Apr 29, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को कोरोना से उपजे हालात और कोविड समीक्षा बैठक लेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर शाम 7:30 बजे होगी. बैठक में अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी. साथ ही कोविड प्रबंधन के लिए जरूरी स्वीकृतियों पर भी चर्चा होगी.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत COVID-19 पॉजिटिव, पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

बता दें, गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना टेस्ट कराने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह का लक्षण नहीं है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कॉविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा. वहीं, गुरुवार शाम 7:30 बजे सीएम गहलोत कोरोना समीक्षा बैठक लेंगे.

इस बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अपने निवास से जुड़ेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव शाहीन अली खान सीएमआर में मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर, एसीएस पीएचइडी सुधांश पंत, प्रमुख सचिव होम अभय कुमार, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आलोक गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा भी बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें- राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक

साथ ही चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, प्रमुख सचिव GAD गायत्री राठौड़, सचिव उद्योग आशुतोष पेंडनेकर, सचिव ग्रामीण विकास के के पाठक सहित RUHS कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी भी वर्चुअली बैठक में जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details