जयपुर. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही प्रदेश की गहलोत सरकार युवाओं को नौकरी मिले इसे लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागों में भर्तियों को लकेर समीक्षा करेंगे.
वीसी के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्मचारी चयन बोर्ड, आरपीएससी में जो परिणाम जारी कर चुकी है, उनकी जल्द ही नियुक्ति की जाए इस पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही रिक्त पदों की भर्तियों के बारे में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही संशोधित आदेश जारी करने और जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी सीएम गहलोत इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में न्याय और विभागीय स्तर पर अटकी हुई भर्तियों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.