राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

महात्मा गांधी की जयंती पर जयपुर में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर कोरोना जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रभारी मंत्री अपने जिलों में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे.

Albert Hall Museum Jaipur, जन आंदोलन कार्यक्रम
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर जन आंदोलन कार्यक्रम का शुभारंभ आज

By

Published : Oct 2, 2020, 8:46 AM IST

जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती शुक्रवार को है. प्रदेश में गांधी जयंती पर सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, जयपुर में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर कोरोना के जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की जाएगी.

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर जन आंदोलन कार्यक्रम का शुभारंभ आज

सीएम अशोक गहलोत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अल्बर्ट हॉल से राज्य स्तरीय आयोजन के माध्यम से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. जेडीसी गौरव गोयल ने कहा कि 2 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा. अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में 3 अक्टूबर से मास्क वितरण और समझाइश से इसकी शुरुआत करेंगे. जिलों में मंत्री और विधायक घर-घर जाकर लोगों में ना केवल मास्क बांटेंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी करेंगे. सरकार ने प्रदेश में एक करोड़ मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा और उनके निर्देश हैं कि एक जन आंदोलन शुरू किया जाए. जिसमें एक एक व्यक्ति आंदोलन से जुड़े और कोरोना के प्रति जागरूक हो. खुद भी मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. जिससे कोरोना का नियंत्रण किया जा सके.

इस अभियान के लिए जेडीए नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें फ्री मास्क वितरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की जाएगी. जन आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए उसकी पहल अल्बर्ट हॉल से की जाएगी.

कोरोना महामारी को देखते हुए एक छोटा कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना के मुताबिक आयोजन होगा. अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details