जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती शुक्रवार को है. प्रदेश में गांधी जयंती पर सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, जयपुर में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर कोरोना के जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की जाएगी.
सीएम अशोक गहलोत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अल्बर्ट हॉल से राज्य स्तरीय आयोजन के माध्यम से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. जेडीसी गौरव गोयल ने कहा कि 2 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा. अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में 3 अक्टूबर से मास्क वितरण और समझाइश से इसकी शुरुआत करेंगे. जिलों में मंत्री और विधायक घर-घर जाकर लोगों में ना केवल मास्क बांटेंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी करेंगे. सरकार ने प्रदेश में एक करोड़ मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद