जयपुर.राजधानी जयपुर में दूसरा लेपर्ड रिजर्व बनकर तैयार हो ( Amagarh Leopard Reserve ready) गया है. झालाना के बाद गुलाबी नगरी में आमागढ़ लेपर्ड सफारी होने जा रही है. अब पर्यटक आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व का दीदार कर सकेंगे. विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर सीएम गहलोत सीएमआर से रविवार शाम 4:30 बजे वर्चुअल लेपर्ड सफारी का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर वन विभाग के प्रमुख सचिव शेखर अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीएन पांडे समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के बाद पर्यटकों के लिए सफारी शुरू कर दी जाएगी. आमागढ़ लेपर्ड सफारी दो पारियों में करवाई जाएगी,
गलता की पहाड़ियों में आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व 16.36 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में करीब 18 से 20 लेपर्ड विचरण कर रहे हैं. जंगल वन्यजीवों के लिए करीब 7 वाटर पॉइंट बनाए गए हैं. जंगल में वन विभाग की ओर से वन्यजीव संरक्षण के कार्य किए गए हैं. जंगल में वाटर पॉइंट, ट्रैक, सुरक्षा चौकी, तलाई निर्माण समेत अन्य कार्य किये हैं. झालाना लेपर्ड रिजर्व के तर्ज पर आमागढ़ जंगल को विकसित किया गया है.
पढ़े:झालाना लेपर्ड की तर्ज पर गलता और नाहरगढ़ जंगल में भी होगी सफारी...वन्यजीवों के बढ़ते कुनबे को देख विकसित करने में जुटा वन विभाग
पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र: वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जंगल में वन्यजीवों को पानी पीने के लिए जगह-जगह पर वाटर पॉइंट बनाए गए हैं. कैमरा ट्रैप के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जंगल में लेपर्ड्स का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. उद्घाटन होने के बाद पर्यटक आमागढ़ लेपर्ड सफारी का आनंद उठा सकेंगे. झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. काफी संख्या में पर्यटक लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. इसी तरह अब आमागढ़ भी पर्यटकों की पसंद बनेगा.
झालाना की तर्ज पर बनाई गई आमागढ़ लेपर्ड सफारी: राजधानी जयपुर के आसपास के जंगलों में लगातार बघेरो का कुनबा बढ़ता जा रहा है. जयपुर का झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. झालाना जंगल में करीब 40 लेपर्ड्स निवास करते हैं. झालाना जंगल 20 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. झालाना लेपर्ड रिजर्व की तर्ज पर आमागढ़ जंगल में सफारी शुरू की जा रही है.
नाहरगढ़ जंगल में भी वन्यजीवों के लिए संरक्षण का काम किया जा रहा है।.आमागढ़ के बाद नाहरगढ़ में भी सफारी शुरू होने के बाद जयपुर शहर में चार सफारी हो जाएगी. झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लायन सफारी पहले से ही चल रही है।.इसके बाद अब नाहरगढ़ जंगल सफारी भी शुरू करने की तैयारी चल रही है.