जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज धारियावद और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. सरकार के तीन साल के कामकाज और विकास मुद्दों पर सीएम गहलोत जनता से वोट की अपील करेंगे.
मेवाड़ की इन दो सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव का परिणाम 2 नवंबर को आएगा. उदयपुर की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अक्टूबर यानी कल मंगलवार को चुनावी सभाएं करेंगे.
वल्लभनगर में पायलट कैंप के नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत कांग्रेस की प्रत्याशी हैं, जबकि धरियावद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर कांग्रेस ने नगराज मीणा को प्रत्याशी बनाया है.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिनट-टू-मिनट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धरियावद में 3 चुनावी सभाएं करेंगे, जबकि वल्लभनगर में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 9:00 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होंगे. इसके बाद सुबह 10:30 बजे उदयपुर जिले के लसाडिया में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री उदयपुर जिले के ही झल्लारा में जनसभा करेंगे.
इसके बाद दोपहर 1:30 बजे प्रतापगढ़ जिले के मुंगाणा में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. अपराह्न 3 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर के कुरावड़ में जनसभा करेंगे. लसाडिया, झल्लारा और मूंगाणा धरियावद विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. जबकि कुरावड़ वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके बाद शाम 5:30 बजे सीएम गहलोत का वापस जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.