जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर सरकार में हड़कंप मच गया है. कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत लगातार समीक्षा बैठक लेकर हालात का जायजा ले रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई कड़े फैसले भी ले सकते हैं. बैठक में धार्मिक स्थलों को लेकर सीएम बड़ा फैसला सकते हैं.
जानकारों की मानें तो सरकार नाइट कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइंस की सख्ती से पालना जैसे सख्त कदम उठा सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई है. वीडियो क़ॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 5 बजे प्रस्तावित इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धार्मिक स्थलों को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. जानकारों की मानें तो धर्मगुरुओं के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रोकने के लिए फिर से संख्या निर्धारित करने जैसे फैसले ले सकते हैं. साथ ही आगामी होली और शब-ए-बारात पर्व भी ज्यादा भीड़ ना जुटे. इसके लिए भी मुख्यमंत्री धार्मिक गुरुओं से अपील करेंगे कि वह कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील लोगों से करें. लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर एक बार फिर से धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें.CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
नाइट कर्फ्यू विचार कर रही है सरकार