राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर CM करेंगे सभी जिलों के एसपी से कॉन्फ्रेंस

प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर किरकिरी झेल रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी जिला एसपी के साथ कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. यह कॉन्फ्रेंस दो दिन तक पुलिस मुख्यालय में चलेगी. जिसकी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा जोधपुर और जयपुर के पुलिस कमिश्नर, सभी आईजी रैंक के अधिकारी, डीजीपी और एसीएस गृह विभाग भी शामिल होंगे.

SP conference rajasthan, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न्यूज

By

Published : Sep 3, 2019, 5:04 PM IST

जयपुर. राजधानी में बुधवार से प्रदेश की कानून-व्यवस्था के ऊपर मंथन होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में सभी जिला पुलिस अधीक्षक से जिले की कानून व्यवस्था का फीड बैक लिया जाएगा. पिछले दिनों अलवर में हुए सामूहिक दुष्कर्म, मॉब लिंचिंग और गैंगवार जैसी घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक को फीडबैक देने के लिए बुलाया है.

प्रेदश की बिगड़ी कानून व्यवस्था सीएम करेंगे सभी जिलों के एसपी से कॉन्फ्रेंस

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर प्रजेंटेशन देंगे. इसके अलावा दूसरे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी जिला पुलिस अधीक्षक के साथ में अलग-अलग मुलाकात करके फीड बैक लेंगे. पुलिस मुख्यालय में 2 दिन तक चलने वाली एसपी कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी गृह विभाग के पास है.

पढ़ेंःवायुसेना के बेड़े में 8 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल

दरअसल पिछले दिनों प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म की घटना शेखावाटी में गैंगवार, प्रदेशभर में अपहरण और फिरौती जैसी घटनाओं को लेकर प्रदेश की सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ी होने के लगातार आरोप लग रहे थे. इन्हीं सब को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिले के एसपी को उनकी जिले की विस्तृत रिपोर्ट के साथ में इस कांफ्रेंस में शामिल होने की दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंःभरतपुर का छात्र 'प्रभात सिंह' पीएम मोदी के साथ चंद्रयान- 2 की लैंडिंग देखेगा

हालांकि पहले एसपी और जिला कलेक्टर की संयुक्त कॉन्फ्रेंस होने वाली थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया. क्योंकि पिछले दिनों प्रदेश में अच्छे मानसून की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी जिला कलेक्टर और एसपी को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए थे. तब यह माना जा रहा था कि कलेक्टर-एसपी की मुख्यमंत्री के साथ कॉन्फ्रेंस अक्टूबर के माह में होगी. लेकिन जिस तरीके से पिछले दिनों कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल विपक्षी दलों ने खड़े किए उसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को छोड़ प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक की कॉन्फ्रेंस रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details