जयपुर.दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिन जयपुर में ही रहेंगे और यहां वे विपश्यना साधना में पूरी तरह लीन रहेंगे. इसके लिए केजरीवाल रविवार को गलता स्थित विपश्यना केंद्र पहुंचे जहां अगले 10 दिन उनका प्रवास रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने स्वागत किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर मैं स्वागत करता हूं. आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मुझे शुभेच्छा दी इसके लिए धन्यवाद. मुझे खुशी है कि विपश्यना और स्वास्थ्य लाभ के लिए आपने राजस्थान को चुना. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह निजी यात्रा है. इस दौरान न तो वे किसी राजनीति कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही किसी अन्य सार्वजनिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी रहेगी. केजरीवाल की यात्रा इतनी निजी थी कि जयपुर एयरपोर्ट पर भी आम आदमी पार्टी से जुड़े किसी भी नेता या कार्यकर्ता को स्वागत के लिए आने तक के लिए इंकार कर दिया गया था. फिलहाल अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिन विपश्यना केंद्र में रहकर ही ध्यान और साधना के जरिए स्वास्थ्य लाभ लेंगे. केजरीवाल ने अल सुबह ट्वीट के जरिए यह जानकारी भी साझा की थी.