जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों और यहां रह रहे अन्य राज्यों के मजदूरों इत्यादि की परेशानियों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. उन्हें अपने-अपने घर पहुंचाने के लिए हम लगातार केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इसका कोई हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे राजस्थानियों को राहत देने के लिए संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी निरंतर संवाद किया जा रहा है. साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में अटके हुए लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान निकालेंगे.
सीएम गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, संबंधित विभागों के सचिव, जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा की. गहलोत ने कहा कि एकजुटता हमें कोरोना को हराने में सफलता दिलाएगी. वीसी में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल, जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना समेत अन्य मंत्रियों ने जानकारी दी.
मनोबल बनाए रखना है जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा, कि लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक घरों में रहने और व्यवसाय बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मनोबल बनाए रखना जरूरी है. शिक्षाविदों, समाजशास्त्रियों और विशेषज्ञों के सहयोग से लोगों को मोटिवेट किया जाना चाहिए. इसके लिए बडे़ स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिसमें पैम्पलेट, वीडियो और लेख आदि के माध्यम से उन्हें प्रेरित और शिक्षित किया जाए.
पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार
गहलोत ने कहा कि गर्मियों में प्रदेशभर में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके लिए 65 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है. किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को सीधे खरीद के 1530 लाइसेंस जारी किए गए हैं.
अब रेपिड टेस्ट हुए शुरू
गहलोत ने कहा कि प्रदेश कोरोना की जांच के मामले में अग्रणी है. हमारा प्रयास है कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जाए. इसके लिए शुक्रवार से रेपिड टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं. कोरोना की जांच स्थानीय स्तर पर भी हो सके, इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में लैब स्थापित करने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
विशेष ध्यान रखने की जरूरत
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन ने अब तक बेहतर कदम उठाए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस की अच्छी भूमिका रही है. प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रखे कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो.