जयपुर. कांग्रेस अब केन्द्र को उसी मुद्दे पर घेर रही है जिस पर कभी भाजपा ने उसे घेरा था और सत्ता पर काबिज हुई थी. महंगाई को लेकर पार्टी लगातार सोशल प्लेटफॉर्म से लेकर सार्वजनिक मंच तक पर अपना रोष जता रही है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (gehlot targets NDA on price rise) ने भी आसमान छूती कीमतों को लेकर केन्द्र पर निशाना बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है जिसमें रिकॉर्ड कायम करती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और अहम मुद्दों से ध्यान भटका कर जाति धर्म पर राजनीति को मुद्दा बनाया है.
महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर:सीएम गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweets) में लिखा है- देश में थोक महंगाई दर 15.08% के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. पिछले एक साल से थोक महंगाई दर 10% से अधिक है. महंगाई ने आमजन का जीवन मुश्किल कर दिया है लेकिन NDA सरकार धर्म, जाति के नाम पर आपस में तनाव बनाए रखना चाहती है. जिससे महंगाई और बेरोजगारी पर कोई चर्चा न हो सके. पेट्रोल, डीजल के बाद अब खाद्य सामग्री भी आमजन की पहुंच से बाहर होती जा रही है. रुपये का मूल्य लगातार गिरकर 1 डॉलर= 77.74 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे आयात की जाने वाली सभी वस्तुओं के दाम निरन्तर बढ़ रहे हैं.