जयपुर.लोकसभा स्पीकर और कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला कोरोना संक्रमित हैं. उनका दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर ईश्वर से ओम बिरला के जल्द स्वास्थ्य की कामना की है. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर बिरला के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. फिलहाल बिरला का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है.
पढ़ें:Exclusive : कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता उपचुनाव में मत करने वाली है : अरुण सिंह
वहीं, एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान आईटी डे के मौके पर सूचना व प्रौद्योगिकी का महत्व बताया है. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुशासन और पारदर्शिता लाने में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुत महत्व है. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान आईटी आधारित सुशासन में देश का प्रथम राज्य बने इसी मंशा के साथ सभी सरकारी सेवाओं का लाभ और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव ढाणी तक त्वरित गति से पहुंचाने में सूचना तकनीकी का उपयोग बढ़ाया जा रहा है. गहलोत ने लिखा कि आमजन से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. समय, धन और संसाधनों की बचत के लिए आईटी आधारित और पेपर लेस गवर्नेंस आज के समय की जरूरत है. इससे ना केवल संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन का संकल्प साकार होगा, बल्कि आमजन को भी बेहतर सर्विस डिलीवरी हो सकेगी.
पढ़ें:मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान
एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहनाई वादक भारत रत्न विभूषण उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जन्म जयंती पर याद करते हुए लिखा कि उनकी शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हमारे राष्ट्र की संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करते थे. उनका संगीत सद्भाव और शांति का संदेश फैलाने के लिए समर्पित था.