जयपुर. सीएम गहलोत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर आइए लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. लोगों को सशक्त बनाना, कानून के शासन को मजबूत करना, इसके साथ नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारा ध्यान होना चाहिए.
गहलोत ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करनी है. सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. हम आपको बता दें कि 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और उन्हें बनाए रखने के उद्देश्य से 15 सितंबर को लोकतंत्र के अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की शुरुआत की गई थीसबसे पहले 2008 में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया. इसके तहत दुनिया के हर कोने में सुशासन लागू करना है. भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जा सकता है.