जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली एनसीआर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि किसानों को वार्ता के लिए बुलाया जाना केंद्र सरकार की एक अच्छी पहल है, लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें बहुत देर कर दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पीएम मोदी को आगे आना चाहिए.
नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब वार्ता के रास्ते खुले हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है. किसानों को वार्ता के लिए मिले निमंत्रण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि किसान आंदोलन को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं हो रही है.