जयपुर. कांग्रेस में परिवर्तन को लेकर उठे लेटर विवाद के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का समर्थन किया है. गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि सोनिया गांधी को ही कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व जारी रखना चाहिए.
गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष को 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की ओर से पत्र लिखने की खबर को भी अविश्वसनीय बताया और लिखा कि यदि यह सही है तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए लिखा कि मुझे गहरा विश्वास है कि इस महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी का नेतृत्व करती रहेंगी.
पढ़ें-अपनों के विरोध पर सोनिया ने अध्यक्ष पद छोड़ने की जताई इच्छा
उन्होंने लिखा कि जहां हमारे लोकतंत्र के संस्कारों को बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना किया गया है. लेकिन यदि उन्होंने मन बना ही लिया है तो मुझे भरोसा है कि राहुल गांधी को आगे आकर अध्यक्ष बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारा संविधान और लोकतंत्र बचाने की है.
इस ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी के अध्यक्ष बने रहने का समर्थन भी किया. लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि यदि सोनिया गांधी ने अपना मन बना लिया है तो फिर राहुल गांधी को आगे आकर कांग्रेस की कमान संभालना चाहिए.