जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर लॉकडाउन और प्रवासियों के आवागमन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा में इस बारे में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रवासियों और श्रमिकों के सुव्यवस्थित और सुरक्षित आवागमन के लिए ट्रेनों और बसों को सैनिटाइज करने के साथ ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाए. उनके लिए मास्क, सैनिटाइजर, भोजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से उपलब्ध हो.
सूचना देकर बुलाएं, स्टेशन पर नहीं हो भीड़...
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक करीब 14 लाख लोगों ने आवागमन के लिए पंजीयन करवाया है. इन्हें अपने-अपने गृह स्थानों पर भेजा जाना बड़ी चुनौती है. ट्रेन से ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना किसी परेशानी के जा सकें.
पढ़ें-जयपुर: लॉकडाउन में घर के बाहर खड़ी कार से स्पीकर और पेट्रोल चोरी
इसके लिए इन्हें एसएमएस के माध्यम से ट्रेन के शेड्यूल और किराये से सम्बन्धित सूचनाएं समय पर देकर ट्रेन की रवानगी से करीब 4 से 6 घंटे पहले बुलाया जाए, जिससे स्टेशन पर भीड़ नहीं हो. केवल वे ही यात्री स्टेशन पर आएं, जिन्हें एसएमएस प्राप्त हुआ है और उन्होंने यात्रा के लिए सहमति प्रकट की है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण की भी हो सख्ती से पालना...
गहलोत ने कहा कि 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारम्भ हो जाएगा. इसके लिए जारी केन्द्र की गाइडलाइन और उस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाए. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं हो. साथ ही, जिन औद्योगिक गतिविधियों को तीसरे चरण में शुरू करने की अनुमति दी गई है, उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.