राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में शूटिंग बॉल और खो-खो भी शामिल - kho-kho

खेलों को विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शूटिंग बॉल और खो-खो को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. इससे प्रदेश में नई पीढ़ी की खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी.

खेल,  राजस्थान मुख्यमंत्री , अशोक गहलोत, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल sport, Rajasthan Chief Minister,  Ashok Gehlot , Rajasthan Rural Olympic Games,   shooting ball, kho-kho , Jaipur News
शूटिंग बॉल और खो-खो राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में शामिल

By

Published : Jun 24, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. राज्य में खेलों के प्रति व्यापक स्तर पर वातावरण तैयार करने के लिए होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में शूटिंग बॉल (बालक वर्ग) और खो-खो (बालिका वर्ग) को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है.

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य में खेलों के प्रति वृहद स्तर पर वातावरण तैयार करने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय खेलों जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट (टेनिस बॉल) एवं हॉकी की ग्राम, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की घोषणा की थी और इनके लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था.

पढ़ें:राजस्थान में अनलॉक- 3 की तैयारी, गहलोत कैबिनेट की बैठक कल, नई गाइडलाइन को मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाने तथा अन्य लोकप्रिय खेलों को शामिल करने की मांग के दृष्टिगत शूटिंग बॉल (बालक वर्ग) और खो-खो (बालिका वर्ग) को भी इन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से प्रदेश में नई पीढ़ी की खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा वे राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details