जयपुर. राज्य में खेलों के प्रति व्यापक स्तर पर वातावरण तैयार करने के लिए होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में शूटिंग बॉल (बालक वर्ग) और खो-खो (बालिका वर्ग) को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है.
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य में खेलों के प्रति वृहद स्तर पर वातावरण तैयार करने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय खेलों जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट (टेनिस बॉल) एवं हॉकी की ग्राम, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की घोषणा की थी और इनके लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था.