राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान, मिलावटखोरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- सीएम गहलोत - shudh ke liye yudh abhiyan Meeting

सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शुद्ध खाद्य उत्पाद प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार है और खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं.

CM Gehlot held meeting Sudh ke liye Yudh Abhiyan
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Oct 10, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:35 AM IST

जयपुर. शुद्ध खाद्य उत्पाद प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार है और खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं, यह कहना है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. रविवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Sudh ke liye Yudh Abhiyan) के तहत उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थाें में मिलावट पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. दीपावली और अन्य त्यौहारों को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट कर प्रदेशवासियों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार शीघ्र विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए नागरिकों को शुद्ध उत्पाद की प्राप्ति सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मिलावट की सूचना हेल्पलाइन नम्बर-181 और जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को दे सकता है. उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मिलावट की जांच के लिए शुरू की गई मोबाइल लैब का उपयोग भी प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:राजस्थान की एकमात्र ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी में पेंडेंसी बढ़ी, 3 अन्य लैब को खुलने का इंतजार

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, मिठाइयों, दूध से बने अन्य उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल और घी, सूखे मेवे, मसालों, अन्य खाद्य पदार्थों और बाट-माप की जांच को प्राथमिकता दी जाए. खाद्य पदार्थों में मिलावट कर प्रदेशवासियों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले उत्पादकों, थोक विक्रेताओं और बड़े खुदरा विक्रेताओं के विरूद्ध मौके पर ही सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अधिकारियों को जांच के लिए संग्रहित किए गए नमूनों, उनकी टेस्टिंग रिपोर्ट, मौके पर नष्ट की गई सामग्री, दर्ज की गई एफआईआर की कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालना कराई जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज्य में सैंपल टेस्टिंग के लिए 7 नई लैब स्थापित की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के कैडर को भी सुदृढ़ किया गया है.

हर स्तर पर हो रही सक्षम मॉनिटरिंग: इस दौरान बताया गया कि जिला स्तर पर सक्षम मॉनिटरिंग के लिए जून 2022 में मुख्य सचिव के माध्यम से आदेश जारी कर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समितियां बनाई जा चुकी हैं. उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच दलों का गठन किया गया है, जिनकी ओर से सघन कार्रवाई की जा रही है. इन दलों में पुलिस, चिकित्सा, माप-बाट और अन्य अधिकारी शामिल हैं. इन दलों की ओर से माप प्रमाणन की गतिविधियां भी बढ़ाई जा रहीं हैं. जनवरी 2022 से अब तक लगभग 2 लाख किलो की मात्रा के मिलावटी तेल, घी, मसाले, दालें, दूध आदि नष्ट या फिर जब्त किए गए हैं. साथ ही इन प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से 5 करोड़ रूपए की राशि अर्थदण्ड के रूप में वसूली गई है. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में 1 जनवरी 2022 से ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान एक फ्लैगशिप योजना के रूप में चलाया जा रहा है.

पढ़ें:Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: बीकानेर में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, नष्ट करवाया 2.5 हजार लीटर खाद्य तेल

सूचना देने वालों को 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि: अभियान की अवधि में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले उत्पादकों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सूचना देने वालों को 'अनसेफ फूड' प्रमाणन पर 51 हजार रुपए और 'सब-स्टेण्डर्ड' होने पर 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. गहलोत ने निर्देश दिए कि चालान के वक्त ही प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा सूचना देने वाले व्यक्ति को दे दिया जाए. उन्होंने एफएसएसएआई की ओर से जारी प्रमाण पत्रों का व्यावसायिक संस्थानों में डिस्प्ले सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने विशेष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए अखबारों में विज्ञापन, पैम्पलेट्स/पोस्टर्स, होर्डिंग्स, रेडियो और सोशल मीडिया सहित अन्य संसाधनों की भी मदद ली जाए. इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details