जयपुर. इस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर चल रही सियासत (Politics on East Rajasthan Canal Project) लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को निशाने पर लिया है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के सांसद ही जल शक्ति मंत्री हैं, फिर भी ERCP को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा नहीं मिल रहा है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी मंशा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का काम शीघ्र पूरा हो जिससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पेयजल व सिंचाई का पानी मिल सके. प्रदेश सरकार ने ERCP पर अभी तक करीब 1000 करोड़ का व्यय किए हैं और इस बजट में 9600 करोड़ प्रस्तावित किए हैं. राज्य सरकार के सीमित संसाधनों से इस परियोजना को पूरा होने में 15 साल लग जाएंगे और परियोजना की लागत भी बढ़ती जाएगी. केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देती है तो वहां से ग्रांट मिलने पर काम भी तेजी से पूरा होगा और कम लागत में काम हो सकेगा.
पढ़ें- नहर परियोजना पर सियासत: अब डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से की इस्तीफे की मांग
गहलोत ने कहा कि यह समझ के परे है कि राजस्थान जैसे रेगिस्तानी और जल अभावग्रस्त राज्य को पानी की परियोजना को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा नहीं मिलेगा तो किस राज्य को मिलेगा? यह स्थिति तो तब है जब यहां के सांसद ही जलशक्ति मंत्री हैं पर वो प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. इस ट्वीट के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है. वहीं, सीएम गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (East Rajasthan Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की की मांग को लेकर ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया है. गहलोत ने #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट_बनाओ अभियान शुरू किया है.