राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत का आरोप- दंगों के पीछे RSS-BJP का हाथ, इटली के नहीं हैं दंगा कराने वाले - दंगों के पीछे RSS BJP का हाथ

सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना (Gehlot targets BJP and RSS over riots) साधते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा हिन्दुत्व का है और उसके कारण ये दंगे करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दंगों के जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, वे सब बीजेपी और आरएसएस बैकग्राउंड के हैं, इटली से नहीं हैं.

Gehlot targets BJP and RSS over riots
अशोक गहलोत

By

Published : May 16, 2022, 9:00 AM IST

Updated : May 16, 2022, 9:09 AM IST

जयपुर. पिछले दिनों देश के कई राज्यों में हुए दंगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना (Gehlot targets BJP and RSS over riots) साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि जहां-जहां भी दंगे हो रहे हैं उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है. जिस पार्टी को दंगों से फायदा हो रहा है समझ लीजिए कि वही पार्टी दंगे करवा रही है. दंगों के जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, वे सब बीजेपी और आरएसएस बैकग्राउंड के हैं, इटली से नहीं हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दंगों से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सब जानते हैं कि जहां भी दंगे हो रहे हैं वहां कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं. कांग्रेस दंगा क्यों कराएगी? गहलोत ने कहा कि भाजपा का एजेंडा हिन्दुत्व का है और उसके कारण ये दंगे करवा रहे हैं. चुनाव में ध्रुवीकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया क्या सोचती होगी उत्तर प्रदेश के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को भाजपा नहीं दे रही. दुनिया में क्या संदेश जा रहा है.

'भाजपा बस हमें बदनाम कर रही है'

पढ़ें- राहुल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने के दिए संकेत, कहा- भारत मां का एक भी पैसा नहीं लिया, न भ्रष्टाचार किया...हर लड़ाई लड़ने को तैयार

गहलोत ने कहा कि दुनिया में जब चर्चा होती होगी तो इसमें इस बात का जिक्र जरूर होता होगा. उत्तर प्रदेश में भाजपा रूलिंग पार्टी है और वहां 403 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं दिया गया. इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. हिंदुत्व के वोट के लिए भाजपा देश को बांट रही है. हिंदुत्व के नाम पर कब त इस तरह की राजनीति करेंगे.

महंगाई और रोजगार पर कोई चर्चा नहीं: गहलोत ने कहा कि महंगाई की मार आमजनता पर पड़ रही है. इस पर कोई नहीं सोच रहा है. देश मे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन लगातार बढ़ रही बेरोजगारी पर कोई बात नहीं कर रहा है. गहलोत ने कहा कि डेमोक्रेसी संविधान से देश चलता है और आज संविधान की धज्जियां उड़ रही है.

Last Updated : May 16, 2022, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details