जयपुर. पिछले दिनों देश के कई राज्यों में हुए दंगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना (Gehlot targets BJP and RSS over riots) साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि जहां-जहां भी दंगे हो रहे हैं उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है. जिस पार्टी को दंगों से फायदा हो रहा है समझ लीजिए कि वही पार्टी दंगे करवा रही है. दंगों के जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, वे सब बीजेपी और आरएसएस बैकग्राउंड के हैं, इटली से नहीं हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दंगों से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सब जानते हैं कि जहां भी दंगे हो रहे हैं वहां कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं. कांग्रेस दंगा क्यों कराएगी? गहलोत ने कहा कि भाजपा का एजेंडा हिन्दुत्व का है और उसके कारण ये दंगे करवा रहे हैं. चुनाव में ध्रुवीकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया क्या सोचती होगी उत्तर प्रदेश के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को भाजपा नहीं दे रही. दुनिया में क्या संदेश जा रहा है.