जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर योजनाओं को बंद करने को लेकर पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि हमने कभी भी वसुंधरा राजे सरकार (Vasundhara Raje Government) की योजनाओं को बंद नहीं किया लेकिन उन्होंने हमारी सरकार की कोई भी योजना चालू नहीं रखी. जब भी बीजेपी की सरकार आई. सबसे पहले हमारी सरकार की योजना को बंद किया. बीजेपी की सोच सही नहीं है. हम तो 'सेवा ही धर्म सेवा ही धर्म' आपका विश्वास हमारा प्रयास भावना के साथ काम करते हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर (pogramme on Gehlot government 3rd anniversary) सीएसआर में हुए कार्यक्रम में कहा कि तीन सालों के कामों को इस वक्त गिनाना संभव नहीं है. कोरोना काल में तमाम लोगों ने सराहनीय काम किया. जिसकी देश-दुनिया में प्रबंधन की प्रशंसा हुई. दवा और ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी. मुंबई से हेलीकॉप्टर से दवाई मंगवाई. आजादी के समय राजस्थान क्या था और आज क्या है, तीन साल में कितने फैसले हुए.
सीएम गहलोत ने राजे सरकार पर लगाया आरोप जल जीवन मिशन (Gehlot on Jal Jeevan Mission) में हमारी 50 फीसदी भागीदारी है. हर घर को नाल से पानी मिलेगा. मैं उम्मीद करता हूं ईपीआरसी को केंद्र पूरी करे, जो उन्होंने घोषणा की थी. बिजली में आत्मनिर्भर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. सोलर भी आ गया है. शिक्षा में आगे बढे हैं. इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं. कॉलेज खुल रहे हैं. यूपीए के फैसलों की कमी नहीं है. नरेगा क्रांतिकारी योजना है. तमाम तरीके से देखेंगे तो राजस्थान में काफी बदलाव आ गया है. किसानों के लिए बिजली का पैसा नहीं बढ़ाया है, एक हजार का अनुदान दिया है. जिससे कई के जीरो बिल आने लगे हैं. कई फैसले ऐसे हुए हैं, जिनको याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें.Raje in Bharatpur: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा- मुझे भगवान ने सबसे अमूल्य जनता का प्यार दिया इसलिए जनता रूपी 33 कोटि देवी-देवताओं को प्रणाम
सीएम ने कहा कि चिरंजीवी में जिनके नाम नहीं जुड़े हैं, वो भी जुड़वा लें. बीमारी कहकर नही आती है. कांग्रेस ने हमेशा शहरों का कायाकल्प करने का काम किया है. जयपुर में कई सिंगल रोड थी, जो आज बदल चुकी है. आवासन मंडल को गलत नीतियों के कारण बंद करने की नौबत आ गई थी, आज वो ही मंडल काम कर रहा है. गहलोत ने कहा कि कई फैसले तो ऐसे हुए है, जिनका इतिहास बना है. निवेश का समिट होगा, जिसमें राज्य में निवेश होगा. सरकार के सामने जो चुनौती आएंगी, उनका सामना करेंगे. कोरोना का नया वेरिएंट आ रहा है, यूके में मौत भी हुई है. बजट घोषणा 70 फीसदी पूरी हो गई है. इनकी परफॉर्मेंस अच्छी है.
सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ केवल आलोचना कर रहे हैं लेकिन तथ्यों के साथ करें. आलोचना बिना तर्क के नहीं करना चाहिए, पता नहीं कहां से तथ्य ला रहे हैं. आठ में से 6 उपचुनाव जीते हैं. कोरोना का मुकाबला राज्यों ने किया है. राज्यों की मदद करनी चाहिए लेकिन कमजोर कर दिया. पेट्रोल-डीजल का टैक्स कम करते ही हमारा भी कम हो गया.
यह भी पढ़ें.Abhishek Manu Singhvi on Jodhpur Visit : कहा-कांग्रेस विहिन विपक्ष कोई सोच नहीं सकता
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम को पत्र लिखते रहते हैं. 13 जिलों की योजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा क्यों नहीं दे रहे हैं, सोच से बाहर है. रिफाइनरी का फिर से पत्थर लगवा दिया. पांच साल काम बंद रहा. 35 हजार करोड़ की योजना अब 70 हजार करोड़ की हो गई है. कोई बोल नहीं रहा है. हमने उनकी कोई योजना बंद नहीं की. उन्होंने हमारी योजना शुरू नही की. दो विश्वविद्यालय बंद कर दिए थे, किसी मीडिया वाले ने इसका विरोध नहीं किया. हमने शुरू की है. गलत काम की आलोचना होनी चाहिए, आलोचना नही करने से उनके हौसले ज्यादा बढ़ते है. हमारे कामों से राजस्थान में जो माहौल बना है, जिसके कारण सत्ता विरोधी लहर नहीं बनी है. यही माहौल रहा तो अगली बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.