राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीन को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र पर हमला बोला तो केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह वक्त राजनीति का नहीं - जयपुर न्यूज

सीएम अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होने कहा कि हमने फ्री वैक्सीन की भारत सरकार से अपील की थी. लेकिन केन्द्र सरकार इस पर फैसला नहीं कर पाई. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है. उसके लिए कई और अवसर आएंगे. अगर हम लोगों की सांसे लौटा पाएंगे तो सुकून मिलेगा.

gajendra singh shekhawat,  cm ashok gehlot
वैक्सीन को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र पर हमला बोला तो केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह वक्त राजनीति का नहीं

By

Published : May 18, 2021, 10:01 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर से कोरोना से उपजे हालातों के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि राजस्थान में गांव स्तर तक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का है.

पढे़ं: कोविड में कालाबाजारी : बिना MRP के पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर कार्रवाई...575 ऑक्सीमीटर जब्त

दरअसल भारतीय जैन संगठन ने 10 दिन के अंदर 37 स्थानों पर करीब 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित किए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का आज सीएम अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये उद्घाटन किया. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम में वीसी के जरिये जुड़े. सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सेवा भावना राजस्थानवासियों के खून में है और प्रवासी राजस्थानी आज भी गांव से रिश्ता रखते हैं.

गहलोत से केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह वक्त राजनीति का नहीं

कोरोना के हालातों को लेकर गहलोत ने कहा कि दूसरी लहर में ऐसी स्थिति बन गई है कि केवल 4-5 दिन में ही लंग्स में इंफेक्शन हो रहा है और परिवार के परिवार आकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गंगा किनारे बड़ी संख्या में शव मिल रहे हैं. लेकिन शुक्र है कि राजस्थान का नाम अभी तक बदनामी में नहीं आया. गहलोत ने कहा कि हमने तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी शुरु कर दी है.

केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि हमने फ्री वैक्सीन की भारत सरकार से अपील की थी. लेकिन केन्द्र सरकार इस पर फैसला नहीं कर पाई. अब राज्य ग्लोबल टेंडर में आपस में ही कम्पीटीशन कर रहे हैं, जबकि भारत सरकार को ग्लोबल टेंडर करने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्यों से बातचीत कर लगातार फीडबैक लेना चाहिए. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पर सीएम ने कहा कि बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों से ऑक्सीजन लाना संभव नहीं है और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह को भी इस मामले में थोड़ी ताकत लगानी चाहिए.

गजेन्द्र सिंह ने कहा कि संसाधनों की सीमितता के चलते भारत के लिए चुनौती ज्यादा बड़ी थी. लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेहतर तरीके से इस लड़ाई से लड़ा गया. इस दौरान प्राकृतिक आपदाओं समेत दूसरी चुनौतियों का भी हमें सामना करना पड़ा. कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के पालन में लोगों ने शिथिलता बरती. जिसके चलते इस बार कोरोना का रौद्र रुप सामने आया. उन्होंने कहा कि गांवों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है और हम सीएचसी स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का काम करें. शेखावत ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है. उसके लिए कई और अवसर आएंगे लेकिन अगर हम लोगों की सांसे लौटा पाएंगे तो सुकून मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details