राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, सभी 6 नगर निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि मतदाता विकास के लिए राज्य सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कांग्रेस को विजयी बनाएंगे.

Rajasthan Municipal Corporation Election 2020,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Oct 29, 2020, 5:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हो रहे प्रथम चरण के नगर निगम मतदान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा के सभी छह नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज को देख कर जनता मतदान करेगी.

सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर में गुरुवार को जारी मतदान के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के बीच इन तीनों नगर निगम क्षेत्रों में मतदाता जिस सावधानी और उत्साह से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं, उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि ना केवल इन तीन बल्कि इन्हीं शहरों के अन्य तीन नगर निगमों के एक नवंबर को होने वाले मतदान में भी कांग्रेस विजयी होगी.

पढ़ें-सांसद दीया कुमारी ने भी डाला वोट, कहा- सभी 6 नगर निगमों में खिलेगा भाजपा का कमल

गहलोत ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में राज्य में जब-जब कांग्रेस की सरकारें बनी, हमने इन शहरों में विकास की गंगा बहाते हुए इनकी तस्वीर बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह विकास और तेज गति व जन प्रतिनिधियों की अधिक जवाबदेही के साथ हो सके, इसी मकसद से राज्य सरकार ने इन शहरों में तीन के स्थान पर छह नगर निगम बनाए हैं. इससे और अधिक योजनाबद्ध तरीके से विकास संभव हो सकेगा.

सीएम अशोक गहलोत ने भरोसा जताया कि मतदाता विकास के लिए राज्य सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कांग्रेस को विजयी बनाएंगे. बता दें, प्रदेश की 3 नगर निगमों में सुबह 7:30 बजे से ही मतदान जारी है. दूसरे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा और मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details