राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पानीपत फिल्म पर विवाद का मामला सरकार से दिखवाएंगे : मुख्यमंत्री - jaipur news

जयपुर में सम्मान समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी एक संवेदनशील महिला हैं. देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है.

ashok gehlot, jaipur news, सोनिया गांधी, पानीपत फिल्म
मुख्यमंत्री ने कहा सोनिया गांधी संवेदनशील महिला

By

Published : Dec 8, 2019, 11:22 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि सोनिया गांधी देश के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और उन्होंने अपना जीवन संघर्ष में दिया है. उसी के चलते वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक सम्मान समारोह में मीडिया को कही. पानीपत फिल्म में दिवंगत महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से पेश करने पर अशोक गहलोत ने कहा कि यह सरकार का काम है और यह मामला भी सरकार से दिखा लेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा सोनिया गांधी संवेदनशील महिला

राजधानी में सम्मान समारोह में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी एक संवेदनशील महिला है. इससे पहले देश में भूकंप आया हो, सुनामी आई हो या इस तरह की कोई घटना-दुर्घटना हुई हो, उन्होंने देश के प्रति समर्पित रहने का प्रयास किया है. उन्होंने अपना पूरा जीवन संघर्ष में दिया है. उसी के चलते उन्होंने सोमवार को जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का सोमवार को जन्मदिन है. देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने सोमवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार वह महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध से काफी आहत हैं.

यह भी पढे़ं. 'पानीपत' पर नहीं थम रहा विवाद, पूर्व CM वसुंधरा राजे ने भी जताया विरोध, महाराज सूरजमल के चित्रण पर जताई आपत्ति

हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या करने और उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को आग लगा देने और उसके बाद अस्पताल में उसकी मौत होने के बाद सोनिया गांधी ने यह फैसला लिया है. वहीं पानीपत फिल्म को लेकर बढ़ रहे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म मैंने नहीं देखी है. यह सरकार का काम है और यह मामला भी सरकार से दिखवा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details