जयपुर.जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. सीएम गहलोत ने कहा परिणाम आशा के अनुकूल नहीं रहे. हमारा पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर रहा जिसके चलते हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का अच्छे से प्रचार नहीं कर सके. वहीं विपक्ष के नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया.
सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हम नये सिरे से फीडबैक लेकर जनता तक अपने सुशासन को पहुंचायेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब देंगे. गहलोत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों का जीवन और आजीविका बचाना रहा है. हमने राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. लॉकडाउन के समय मजदूरों और प्रवासियों को सुविधापूर्वक उनके घर पहुंचाया. लोगों को आर्थिक मदद दी और राशन उपलब्ध कराया. मनरेगा के जरिए गांवों में रोजगार के मौके बढ़ाए, प्रदेश में किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया और इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं होने दी.