जयपुर. कोरोना संक्रमण से देश करीब एक साल से जूझ रहा है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ट्रायल अब अंतिम दौर में है. केंद्र सरकार राज्यों से वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर गाइड लाइन जारी की हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोविड वैक्सीन की तैयारियों को सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियां बहुत ही अच्छी तरह से चल रही हैं. भारत सरकार के जो निर्देश हैं और जो प्रोटोकॉल हैं, उनके अनुसार हमने प्रदेश में पूरी तैयारी कर रखी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. जो भी निर्देश केंद्र सरकार से मिले हुए हैं, उन्हें पूरी तरह से पालन करेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि इसी बीच पहले हमारे पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है. इससे प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेसी, सरकारी और गैर सरकारी सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा. मुझे पूरा विश्वास है इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और हम बहुत सफलता के साथ वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल हो सकेंगे.