राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान तैयार, भारत सरकार के निर्देशों और प्रोटोकॉल का करेंगे पालन: सीएम अशोक गहलोत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल अब अंतिम दौर में है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियां बहुत अच्छी तरह से चल रहीं हैं. भारत सरकार के जो निर्देश और प्रोटोकॉल हैं, उनके अनुसार तैयारी पूरी कर रखी हैं.

Covid vaccination in Rajasthan, Gehlot statement about Covid vaccination
राजस्थान वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार

By

Published : Dec 26, 2020, 7:02 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण से देश करीब एक साल से जूझ रहा है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ट्रायल अब अंतिम दौर में है. केंद्र सरकार राज्यों से वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर गाइड लाइन जारी की हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोविड वैक्सीन की तैयारियों को सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियां बहुत ही अच्छी तरह से चल रही हैं. भारत सरकार के जो निर्देश हैं और जो प्रोटोकॉल हैं, उनके अनुसार हमने प्रदेश में पूरी तैयारी कर रखी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. जो भी निर्देश केंद्र सरकार से मिले हुए हैं, उन्हें पूरी तरह से पालन करेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि इसी बीच पहले हमारे पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है. इससे प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेसी, सरकारी और गैर सरकारी सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा. मुझे पूरा विश्वास है इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और हम बहुत सफलता के साथ वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल हो सकेंगे.

पढ़ें-आशा सहयोगिनियों ने स्थायीकरण और मानदेय बढ़ाने को उठाई आवाज, कड़ाके की सर्दी में धरने पर बैठीं

बता दें कि वैक्सीन ट्रायल को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार जन जागरूकता भी चला रही है. सरकार की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे वैक्सीन का अच्छे से ट्रायल हो सकें और अगर किसी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट है, तो वह भी सामने आ सके. ट्रायल के अंदर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी और सामाजिक संगठनों के लोग भी जुड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details