राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देश की जनता महंगाई के बोझ के तले दबती जा रही है: अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ती महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई के बोझ के नीचे दबती जा रही है. किसान 100 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. यह मोदी सरकार की निष्ठुरता को जगजाहिर करता है.

cm ashok gehlot,  ashok gehlot
CM गहलोत ने मोदी सरकार पर बोला हमला

By

Published : Mar 6, 2021, 4:00 AM IST

जयपुर. पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों पर सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र पर तीखा हमला बोला. गहलोत ने किसानों के 100 दिन से चल रहे आंदोलन पर भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि देश की जनता महंगाई के बोझ के तले दबती जा रही है, वहीं किसान आंदोलन ने मोदी सरकार की निष्ठुरता को भी जगजाहिर कर दिया है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि #SpeakUpAgainstPriceRise कैम्पेन शुक्रवार को बहुत ही शानदार चला है. लाखों नौजवानों ने इसमें भाग लिया है.

पढ़ें:राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. गहलोत ने कहा कि देश में डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीवन बहुत मुश्किल बना दिया है. इसके कारण परिवहन लागत और महंगाई बढ़ गई है. घटती आय, नौकरी छूटने और डूबती हुई अर्थव्यवस्था के साथ लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. लेकिन दिल्ली की सत्ता पर बैठी सरकार को जनता की यह परेशानी दिखाई नहीं देती.

CM गहलोत ने मोदी सरकार पर बोला हमला

गहलोत ने कहा कि किसान आंदोलन को 100 दिन होने को हैं. यह आंदोलन हमारे किसानों की हिम्मत, दृढ निश्चय और बलिदान को दिखाता है और मोदी सरकार की निष्ठुरता को भी जगजाहिर कर दिया. यह बेहद निराशाजनक है कि सरकार किसानों की जायज मांगों को सुनने के लिए अब तक तैयार नहीं है. अशोक गहलोत ने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आसमान छूती फ्यूल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, उसी के कंटिन्यूएशन में आज यह #SpeakUpAgainstPriceRise कैम्पेन दिन भर बहुत ही शानदार चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details