जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की बात कही है. ट्वीट के जरिए राजेंद्र राठौड़ ने सोनिया गांधी की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग का जिक्र किया है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि आप भी प्रदेश में कोरोना की विकराल स्थिति के मद्देनजर उनके निर्देशों की पालना में अति शीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलाएं.
राठौड़ ने अपने ट्वीट में राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस और कोरोना से हुई मौतों का भी आंकड़ा रखा है.
- राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस - 7,02,568
- एक्टिव केस - 1,98,010
- कुल मौतें - 5,182