राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी के निर्देशों की पालना में CM गहलोत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएं: राजेंद्र राठौड़ - Rajasthan BJP News

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि सोनिया गांधी के निर्देशों की पालना में सीएम अशोक गहलोत अति शीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलाएं.

Rajendra Rathore demanded,  CM Ashok Gehlot
राजेंद्र राठौड़ ने की मांग

By

Published : May 7, 2021, 8:36 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की बात कही है. ट्वीट के जरिए राजेंद्र राठौड़ ने सोनिया गांधी की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग का जिक्र किया है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि आप भी प्रदेश में कोरोना की विकराल स्थिति के मद्देनजर उनके निर्देशों की पालना में अति शीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलाएं.

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- ऑटो रिक्शा की तरह एंबुलेंस में भी मीटर लगाए सरकार

राठौड़ ने अपने ट्वीट में राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस और कोरोना से हुई मौतों का भी आंकड़ा रखा है.

  • राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस - 7,02,568
  • एक्टिव केस - 1,98,010
  • कुल मौतें - 5,182

दरअसल, राजेंद्र राठौड़ भाजपा विधायक दल के उप नेता हैं और उन्होंने यह ट्वीट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मांग का जिक्र करते हुए किया है.

राठौड़ ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

वहीं, प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर पीड़ित रोगी और उनके परिजनों से मोटा किराया वसूल रहे एंबुलेंस कर्मियों को लेकर आगाह किया है. साथ ही ऑटो रिक्शा के तरह ही एंबुलेंस में भी मीटर लगाए जाने की मांग की है.

Last Updated : May 7, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details