जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कोरोना के कारण प्रदेश में रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है.
पढ़ें-वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर करे केंद्र सरकार, फिर चाहे पैसे लेकर दे दे राज्यों को : डोटासरा
यह वीडियो हृदयविदारक है: गहलोत
इस वीडियो में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने अनुभवों को शेयर करते हुए लोगों को संदेश दे रही है. इस महिला की कोरोना से मौत हो गई. सीएम गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा कि यह वीडियो हृदयविदारक है. डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था. अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड (COVID-19) को गंभीरता से लें. उन्होंने डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.