जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि आखिर पड़ोसी मुल्क हमारे खिलाफ क्यों हो गए. चीन के साथ क्या हुआ है इसको रहस्य क्यों बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से हमारे संबंध पड़ोसी देशों के साथ खराब हो चुके हैं.
गहलोत ने कहा कि जब मोदी सत्ता में आए तब साउथ एशिया के सारे राष्ट्रपति आए थे. फिर आज क्यों सभी पड़ोसी मुल्क हमारे खिलाफ हो गए है. चाहे वो पाकिस्तान हो या नेपाल और श्रीलंका. उन्होंने कहा कि चीन की बातचीत सामने आनी चाहिए. यह रहस्य बना हुआ कि चीन के साथ हुआ क्या है. प्रधानमंत्री की देशवासियों को विश्वास में लेना चाहिए था. दुर्भाग्य है कि देश के सामने जो तथ्य पेश किए जा रहे है, उनका स्वागत चीन में हो रहा है.
गहलोत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी के स्टेटमेंट का चीन की मीडिया वेलकम कर रही है. इससे समझ रहे है कि कितनी बड़ी चूक हुई है. देश के लिए 20 जवान शहीद हो गए. जब भी कोई जवान शहीद होता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती वह परिवार ही जानता है. राजस्थान का हमेशा से ही त्याग बलिदान का इतिहास रहा है. बचपन में मैंने उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया था.