जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन बर्बादी (Vaccine Wastage) को लेकर जिस तरह से विपक्ष ने माहौल बनाया है, जो समझ में आता है कि वह राजस्थान को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. राजस्थान जो कोरोना मैनेजमेंट (Corona Management) हो या फिर वैक्सीनेशन सब मामलों में पहले पायदान पर रहा है. राजस्थान (Rajasthan) को किस तरह से बदनाम किया जाए यह कोशिश विपक्षी दलों (opposition Party) की है.
सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कुछ आंकड़े वैक्सीनेशन की बर्बादी के सामने आए, उनको लेकर चिकित्सा मंत्री (Health Minister Dr. Raghu Sharma) ने खंडन भी किया, लेकिन बावजूद इसके विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा (Political Issues) बनाकर सरकार की आलोचना करने में लग गया, जबकि वैक्सीनेशन वेस्टेज को लेकर केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन (Central Government Guidelines) है कि 10 फीसदी वैक्सीन खराब हो सकती है. राजस्थान में तो महज 2 फीसदी ही वैक्सीन (Vaccine) खराब हुई है.
यह भी पढ़ेंःYouTube देखकर आया Idea, गर्मी से बचने के लिए पेड़ पर बना डाली झोपड़ी
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) के मापदंड के अनुसार राजस्थान पहले नंबर पर वैक्सीनेशन में है, लेकिन केन्द्र सरकार ने ही वैक्सीन उपलब्ध कराने में हाथ खींच लिए हैं, यह बड़ा दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार ने 18 से 45 वर्ष के युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन (Free Vaccination) के लिए मना कर दिया. उसका भार राज्य सरकार के कंधों पर डाल दिया, जबकि अब तक इतिहास में देखा गया है कि जब जब भी कोई टीकाकरण अभियान चलता है वह केंद्र सरकार की ओर से चलाया जाता है.