राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जरूरत के अनुरूप Vaccine की आपूर्ति करे केंद्र सरकार : गहलोत - Vaccine

सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से जरूरत के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति करने की मांग की है. गहलोत ने कहा, राजस्थान कोविड वैक्सीनेशन के प्रबंधन में शुरुआत से ही अग्रणी रहा है. हमारा प्रयास है कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की अधिक से अधिक आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो. इसके लिए जरूरी है, केन्द्र सरकार योजनाबद्ध रूप से प्रदेश को जरूरत के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करे.

वैक्सीन  मोदी सरकार  वैक्सीन उपब्ध  वैक्सीन की आपूर्ति  राजस्थान में टीकाकरण  वैक्सीनेशन  vaccination  Vaccination in Rajasthan  vaccine supply
गहलोत सरकार की समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 1, 2021, 1:25 AM IST

जयपुर.प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा किए. उन्होंने कहा, राजस्थान में वैक्सीनेशन को अभियान के रूप में लेते हुए लोगों को पहली डोज लगाई गई. इन लोगों को दूसरी डोज भी समय पर लग सके, इसके लिए वैक्सीन की समुचित उपलब्धता जरूरी है.

यह भी पढ़ें:निंबाराम के समर्थन में वसुंधरा, सराफ और लाहोटी...कहा- कार्रवाई के बाद गहलोत सरकार का इंदिरा जैसा ही होगा हश्र

जुलाई महीने में प्रदेश में करीब 75 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी है. लेकिन राजस्थान को जुलाई के पहले पखवाड़े में केवल 65 लाख 20 हजार डोज ही आवंटित की जानी है. गहलोत ने कहा, केन्द्र सरकार राजस्थान में वैक्सीनेशन की गति के अनुरूप ही वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि लोगों को दूसरी डोज समय पर लगाई जा सके.

डोज का आंवटन

मुख्यमंत्री ने कहा, केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश में जुलाई महीने में वैक्सीन के आवंटन में 75 प्रतिशत हिस्सा सरकारी चिकित्सालयों और 25 प्रतिशत हिस्सा निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित किया गया है. जबकि प्रदेश में अब तक हुए वैक्सीनेशन में निजी अस्पतालों की भागीदारी केवल 2 प्रतिशत रही है. ऐसे में, वैक्सीन के आवंटन के दिशा-निर्देशों में भी बदलाव की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:अब अफसरों की कमी का रोना क्यों?...जब हमने ही दी NOC

तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी

दुनिया के कई देशों और देश के कई राज्यों में तीसरी लहर के मामले सामने आने लगे हैं. इसको देखते हुए तेजी से वैक्सीनेशन होना जरूरी है. विशेषज्ञों का कहना है, बिना वैक्सीनेशन के तीसर लहर को नहीं रोका जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश को जितनी मात्रा में वैक्सीन आवंटित हो रही है, उसकी लगभग शत-प्रतिशत डोज लगाई जा चुकी है. आशा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डाॅक्टर और नर्सिंगकर्मी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर राजस्थान को टीकाकरण के काम में अव्वल स्थान पर लाने में सफल होंगे.

डेल्टा प्लस म्यूटेंट का संक्रमण का खतरा

सीएम गहलोत ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के डेल्टा म्यूटेंट के घातक प्रसार के बाद अब देश के कुछ हिस्सों से डेल्टा प्लस म्यूटेंट का संक्रमण बढ़ने की सूचनाएं आ रही हैं. इस चिंताजनक स्थिति के प्रति शुरूआत से ही सतर्क रहना होगा. इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी अभी से ही सुनिश्चित करनी होंगी.

यह भी पढ़ें:खाचरियावास का BJP पर पलटवार, कहा- ACB में किस कांग्रेस नेता का नाम है बीजेपी बताए

डोज जितने दिए, उससे ज्यादा लगे

प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 41 लाख 90 हजार वैक्सीन डोज उपलब्ध हुई है, जिनमें से 2 करोड़ 44 लाख 68 हजार डोज लगाई जा चुकी है. इस प्रकार प्रदेश में वैक्सीन का वेस्टेज शून्य हो गया है. एक वायल में दस लोगों के लिए करीब 11 डोज की मात्रा आती है. प्रदेश में नर्सिंगकर्मियों ने पूरी दक्षता के साथ काम करते हुए 11वीं डोज का भी उपयोग किया, जिससे वेस्टेज का स्तर शून्य हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details