जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजस्थान सरकार आपकी आशाओं-आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी. आप सभी की शुभकामनाओं से हमारा हर निर्णय, हर कदम आपके कल्याण के लिए और प्रदेश की प्रगति के लिए होगा.
दरअसल, सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भी देता हूं. प्रदेश सरकार ने लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और प्रदेश की उन्नति और चहुंमुखी विकास के लिए उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं. सभी के सहयोग से हम प्रदेश की प्रगति के नए अध्याय लिखते हुए सभी के जीवन में खुशहाली के लिए कार्य करते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःदो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत
उन्होंने कहा कि साल 2020 कोरोना की चुनौती लेकर आया है. कोरोना वैश्विक महामारी के समय में प्रदेश सरकार ने जीवन और आजीविका बचाने के लिए सभी संभव कार्य किए, हमने महामारी पर नियंत्रण के लिए समयबद्ध कदम उठाए और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को भी संभाला. कोरोना महामारी के समय में, प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सक, नर्सेज, स्वच्छता कर्मियों सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी लोगों ने दिन-रात जीवन बचाने के लिए कार्य किया. हमारे सभी कोरोना वॉरियर्स को मेरा विशेष धन्यवाद, जिनकी मेहनत और प्रयासों से राजस्थान कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट में विविध मापदंडों में अव्वल रहा है.
यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार का बड़ा फैसला...पायलट, ओम माथुर सहित 150 लोगों की VIP सुरक्षा में नहीं होगी कटौती
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने और प्रदेशभर में निःशुल्क खाद्यान वितरण पर फोकस किया, लाखों लोगों के खातों में नकद 3500 रुपये की राशि ट्रांसफर की गयी, प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें राहत देने के लिए कार्य किए गए. हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भूखा न सोए. राज्य प्रशासन, पुलिस और पूरी मशीनरी ने सरकार की उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं और राहत कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभाई. उनके इस कमिटमेंट के लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं.