राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET परीक्षा-2020 समय पर आयोजित की जाए : मुख्यमंत्री

प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें. पढ़ें विस्तृत खबर....

CM Ashok Gehlot, Rajasthan news, Education department, राजस्थान न्यूज, सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान न्यूज
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 26, 2020, 10:33 AM IST

जयपुर. प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें, इसके लिए शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां समयबद्ध रूप से करना सुनिश्चित करें.

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

उन्होंने निर्देश दिए कि रीट परीक्षा-2020 समय पर आयोजित की जाए. गहलोत मंगलवार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ये आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल करे.

उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा-2020 समय पर हो. इसके लिए सिलेबस तैयार करने सहित अन्य प्रक्रियाओं को जल्द पूरा किया जाए. इससे न केवल स्कूलों में रिक्त पद भर सकेंगे, बल्कि युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.

यह भी पढे़ंः दिल्ली हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल बारी को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठे परिजन

गहलोत ने शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की. बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया.

उन्होंने मुख्यमंत्री को शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए किए गए नवाचार, नीतिगत निर्णय, विद्यालय क्रमोन्नयन, संकाय परिवर्तन, अल्प भाषा प्रोत्साहन हेतु पदों के आवंटन के सम्बन्ध में जानकारी दी. बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, शासन सचिव स्कूल शिक्षा मंजू राजपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details