राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झोलाछाप डॉक्टरों पर लगेगी लगाम, सरकार गंभीर : CM अशोक गहलोत

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में कहा, कि प्रदेश सरकार झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर पूरा प्रयास कर रही है. वहीं उन्होंने कहा, कि चमत्कारिक इलाज के नाम पर टीवी चैनलों में रात को चलने वाले विज्ञापनों पर भी रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे.

सीएम अशोक गहलोत, cm ashok gehlot,झोलाछाप डॉक्टर, fake doctors
झोलाछाप डॉक्टरों का मुद्दा गूंजा

By

Published : Feb 10, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में झोलाछाप डॉक्टरों का मुद्दा गूंजा.मदन दिलावर ने शून्यकाल में यह मामला उठाया. जिसके जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कि झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगेगी, सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.

झोलाछाप डॉक्टरों का मुद्दा गूंजा

वहीं शून्यकाल में रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अपने क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पदों का मामला उठाया. दिलावर ने कहा, कि सरकारी अस्पतालों में पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में मजबूर होकर आम आदमी को झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे के कार्यकाल में निर्णयों की समीक्षा पर सियासत तेज, पूनिया के आरोप और कल्ला का स्पष्टिकरण

उन्होंने कहा, कि झोलाछाप डॉक्टर के चलते कई मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है. दिलावर ने यह भी कहा, कि इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भी पत्र लिखा है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसके जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में कहा, कि प्रदेश सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है और झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर पूरा प्रयास भी किया जा रहा है. गहलोत ने कहा, कि टीवी चैनलों में रात में चलने वाले चमत्कारिक इलाज से जुड़े विज्ञापनों पर रोक लगाए जाने के प्रयास भी किए जाएंगे.

पढ़ेंः सरसों की खराब फसल लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गहलोत सरकार को घेरा

मदन दिलावर ने शून्यकाल में यह भी आरोप लगाया, कि उनके क्षेत्र रामगंजमंडी में सरकारी अस्पतालों के हालात बेहद खराब है और इन अस्पतालों में करीब 80 फीसदी पद रिक्त पड़े हैं. जिसके चलते क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर पनपने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details