राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के दिल्ली से लौटने पर पूनिया का तंज, कहा- जो लौट के आए उन्हें क्या कहते हैं, मुझे पता नहीं - सीडब्ल्यूसी की बैठक

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में शामिल होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जयपुर लौट आए हैं. इसके बाद कई प्रकार के सियासी कयास मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन को लेकर लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री के राजस्थान लौटने पर व्यंगात्मक तंज कसा है.

satish poonia taunted on cm ashok gehlot
सतीश पूनिया का सीएम गहलोत पर तंज...

By

Published : Oct 17, 2021, 5:18 PM IST

जयपुर.राजस्थान को लेकर सियासी कयास के बीच सीएम गहलोत के जयपुर लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने तंज कसा है. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो लौट कर आए उन्हें क्या कहते हैं यह मुझको नहीं पता. लेकिन जैसे सीएम दो साल में घर से दफ्तर तक नहीं गए, लेकिन अब दिल्ली गए हैं तो जरूर उनकी कोई सियासी मजबूरी रही होगी.

पूनिया ने कहा कि यह जरूर है कि राजस्थान को जिस गवर्नेंस और दिशा की जरूरत थी, वो कांग्रेस के पास बची नहीं है. इसलिए गहलोत दिल्ली, मुंबई जाएं या कोलकाता जाएं, इससे न कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का समाधान होगा और न प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान होगा.

सतीश पूनिया का सीएम गहलोत पर तंज...

पढ़ें :भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर गिरिराज का दो टूक, कहा- संबंध अच्छे नहीं तो मैच पर भी विचार होना चाहिए

गौरतलब है कि दिल्ली में हुई कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी (CWC Meeting in Delhi) की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए थे. उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में राजस्थान को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन को लेकर चर्चा हुई होगी. हालांकि, चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को वापस जयपुर लौट आए, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तीखा तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details