जयपुर.राजस्थान को लेकर सियासी कयास के बीच सीएम गहलोत के जयपुर लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने तंज कसा है. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो लौट कर आए उन्हें क्या कहते हैं यह मुझको नहीं पता. लेकिन जैसे सीएम दो साल में घर से दफ्तर तक नहीं गए, लेकिन अब दिल्ली गए हैं तो जरूर उनकी कोई सियासी मजबूरी रही होगी.
पूनिया ने कहा कि यह जरूर है कि राजस्थान को जिस गवर्नेंस और दिशा की जरूरत थी, वो कांग्रेस के पास बची नहीं है. इसलिए गहलोत दिल्ली, मुंबई जाएं या कोलकाता जाएं, इससे न कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का समाधान होगा और न प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान होगा.