जयपुर. राजधानी जयपुर में 6 दिन रुके महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों की मेहमान नवाजी में हुए खर्चे के लेकर भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि पहले भाजपा खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखे.
महराष्ट्र कांग्रेस विधायकों की मेहमान नवाजी में खर्चे पर CM ने किया पलटवार... दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 विधायक जयपुर के एक होटल में 6 दिन तक रुके और उनके सारे इंतजाम का जिम्मे पर हुए खर्चे को लेकर भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा था. भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने सवाल उठाए थे कि उनकी मेहमान नवाजी में राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए.
पढ़ेंःदेश में ऐसी शक्तियां हावी हो गई हैं जिन्हें लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं : CM अशोक गहलोत
इस पर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. इससे पहले भाजपा के झारखंड के विधायक भी जयपुर आ चुके हैं. एक निजी होटल में उन विधायकों ने क्या कुछ किया था, इसका सबको पता है.
पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल पर हुई पत्थरबाजी की घटना को मंत्री हरीश चौधरी ने बताया लोकतांत्रिक विरोध
वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने कहा कि दूसरे राज्यों से भाजपा के विधायक भी राजस्थान में आते रहे हैं और तब उन्होंने विधायकों पर लाखों रूपए का सहयोग किया होगा. लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया है. हालांकि वो राजस्थान के मेहमान हैं तो मेहमानवाजी जरूर की है लेकिन कोई खर्चा राज्य सरकार के खजाने से नहीं किया गया है.