जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चलाए गए 'स्पीक अप इंडिया' अभियान को देश के लाखों मजदूरों की आवाज को बुलंद करने वाला बताया है. गहलोत ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि कोरोना संकट में केन्द्र सरकार ने जिस तरह अचानक लॉकडाउन किया. उससे पूरे देश को जो तकलीफ हुई, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.
सीएम ने कहा कि मजदूर पैदल चल रहे हैं, रास्ते में डिलीवरी हो रही है, लोग मारे जा रहे हैं, ऐसे दृश्य ह्रदय विदारक और विचलित करने वाले हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि ट्रेन चलती है बॉम्बे से पटना के लिए और पहुंच जाती है उड़ीसा. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इस समय केन्द्र सरकार की जो संवेदनशीलता होनी चाहिए, वो नजर नहीं आती है. गहलोत ने कहा कि नहीं तो, मजदूरों के इतने लंबे समय से पैदल चलने की नौबत नहीं आती. केन्द्र को राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी करनी चाहिए थी कि वो अपने-अपने राज्यों से बसें लगाकर यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्य में एक भी मजदूर पैदल नहीं चलना चाहिए, यह संकट तीन दिन में समाप्त हो सकता था. जैसा कि राजस्थान ने किया.
यह भी पढ़ेंःBJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच
गहलोत ने कहा कि बड़ा दु:ख है कि देश में लापरवाही का जो माहौल है, उससे लोग चिंतिंत हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने थाली और ताली बजवाई, लोगों ने उसे स्वीकार करके साथ दिया. लेकिन देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से जो बैंड बज रहा है, वो काफी दु:खद है. लॉकडाउन 4.0 के बाद भी आर्थिक गतिविधियां सही से शुरू नहीं हो पा रही हैं और न ही कोरोना के केस रूक पा रहे हैं. राज्य सरकारें कोविड- 19 से लड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में केन्द्र सरकार को चाहिए था कि वो राज्यों की मांग के बिना ही आगे आकर राज्यों को आर्थिक पैकेज देती. चाहे राज्यों में किसी भी पार्टी की सरकार क्यों न हो.