जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील कर दिया (ED sealed Young Indian office) है. साथ ही ईडी ने निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस की इस तैनाती पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा (CM Ashok Gehlot reaction on ED action) कि कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल (Undeclared Emergency) है. गहलोत के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. डोटासरा ने ईडी की कार्रवाई और एआईसीसी मुख्यालय पर पुलिस की तैनाती को हिटलर शाही कदम बताया है. साथ ही कहा है कि आज देश में अघोषित आपातकाल के हालात हैं.
'कांग्रेस के साथ खड़ी हो जनता': मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है. नेशनल हेराल्ड (यंग इंडिया) के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया. एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई, तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.
ये हुआ आज: प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. राहुल गांधी आवास पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार और केंद्र पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्य की आवाज नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से. गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की परिकाष्ठा हो चुकी (Dotasra on ED action) है. देश की जनता देख रही है, उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी राहुल गांधी को डरा और झुका नहीं पाई. अब अलग-अलग तरह से परेशान कर रही है. लेकिन न राहुल गांधी झुकेंगे और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा. राहुल गांधी की दादी और पिता ने इस देश के लिए जान दी है. उस परिवार से यह मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि देश की आजादी में जिस अखबार ने बड़ी भूमिका निभाई आज उस पर हमला किया जा रहा है.