जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में दर्द के बाद एसएमएस अस्पताल ले जाना पड़ा. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है.
इस मेडिकल बोर्ड में बतौर मेंबर HOD कार्डियोलॉजी डॉ राजीव बगरहट्टा, सीनियर प्रोफेसर एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ वी वी अग्रवाल, डॉ विजय पाठक, सीनियर प्रोफेसर गैस्ट्रोलॉजी डॉ रूपेश पोखरना और सीनियर प्रोफेसर एनेस्थीसिया डॉ सुशील भाटी को शामिल किया गया है. इससे पहेल डॉ सुधीर भंडारी ने सीएम अशोक गहलोत की तबीयत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया था.
मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी की गई है. फिलहाल वे ठीक हैं लेकिन उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उनकी एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज था. दोपहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा था कि एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम स्वस्थ हैं और उन्हें 24 घण्टे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा था कि सीएम गहलोत की सफल एंजियोप्लास्टी की गई है.
क्या कहा था मेडिकल बुलेटिन में
डॉ. भंडारी ने कहा कि उन्हें बीते 2 दिन से चेस्ट पेन की शिकायत थी और अस्पताल में लाने के बाद उनका ईसीजी और पूरा मेडिकल चेकअप किया गया. जहां मुख्यमंत्री के एक आर्टरी में 90 फ़ीसदी ब्लॉकेज था. सभी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई और उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया. फिलहाल सीएम अशोक गहलोत को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत ठीक है.
मुख्यमंत्री को अगले 24 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद उनका एक बार फिर से मेडिकल चेकअप होगा. चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल 15 से 20 दिन आराम करने की सलाह दी है और उन्हें अगले 2 से 3 दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह भी दी गई है. बताया जा रहा है कि कल देर रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके पास आज सुबह उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉ. भंडारी ने यह भी बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने अपना इलाज आम नागरिक की तरह राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ सर्विसेज़ के दायरे में करवाया है.
पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट
कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड-19 संक्रमण की जद में भी आ गए थे. ऐसे में डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि हार्ट में ब्लॉकेज आना पोस्ट कोविड लक्षण भी हो सकते हैं. ऐसे में समय रहते हो उनका इलाज किया गया है और अब भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता और पुत्र वैभव भी पहुंचे. इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे.