जयपुर.सीएम बनने के बाद अशोक गहलोत बुधवार को पहली बार झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसीबी अधिकारी के साथ एक रिव्यू बैठक ली. इस दौरान गृह विभाग के तमाम आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
बता दें कि सीएम गहलोत दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे ही झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय पहुंचे. सीएम गहलोत द्वारा एसीबी मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ हुई रिव्यू बैठक में एसीएस होम राजीव स्वरूप, प्रधान सचिव कुलदीप राका सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.